राहुल गांधी ने चमोली में आई तबाही को लेकर जताया दुख, कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं से किया मदद का आग्रह

नई दिल्ली
उत्तराखंड के चमोली में आई तबाही को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि वो इस मुशकिल समय में लोगों की मदद करें। इस संबंध में उन्होंने एक ट्वीट करते हुए कहा, 'चमोली जिले में आई इस त्रासदी से मैं दुख में हूं। राज्य सरकार को इस स्थिति में तुरंत लोगों की मदद करनी चाहिए और पार्टी कार्यकर्ता भी इसमें उनके साथ हैं।' गौरतलब है कि चमोली जिले में एवलांच के बाद ऋषिगंगा हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट पूरी तरह से तबाह हो गया है। वहीं, धौलीगंगा पर बने हाइड्रो प्रोजेक्ट का बांध टूट गया, जिससे गंगा और उसकी सहायक नदियों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। इसके मद्देनजर राज्य में चमोली से लेकर हरिद्वार तक रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिस वक्त हादसा हुआ, उस समय दोनों प्रोजेक्ट पर काफी संख्या में मजदूर कार्य कर रहे थे। इस हादसे में डेढ़ लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है, जबकि आठ के शव बरामद किए गए हैं। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत लगातार इस घटनाक्रम पर निगरानी रखे हुए हैं। वे त्रिवेंद्र सिंह रावत जोशीमठ पहुंच गए हैं। उन्होंने यहां घटनास्थल का मुआयना किया और पूरी जानकारी ली। वहीं, पानी कर्णप्रयाग तक पहुंच गया है।

Source : Agency

8 + 12 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]